हे जग स्वामी, अंतर्यामी, तेरे सन्मुख आता हूँ! (He Jag Swami Anataryami, Tere Sanmukh Aata Hoon!)

jambh bhakti logo

हे जग स्वामी, अंतर्यामी,
तेरे सन्मुख आता हूँ ।
सन्मुख आता, मैं शरमाता
भेंट नहीं कुछ लाता हूँ
॥ हे जग स्वामी…॥

पापी जन हूँ, मैं निर्गुण हूँ
द्वार तेरे पर आता हूँ
॥ हे जग स्वामी…॥

मुझ पर प्रभु कृपा कीजे
पापों से पछताता हूँ
॥ हे जग स्वामी…॥

पाप क्षमा कर दीजे मोरे,
मन से ये ही चाहता हूँ
॥ हे जग स्वामी…॥

दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं (Daridraya Dahana Shiv Stotram)

पकड़ लो हाथ बनवारी - भजन (Pakad Lo Hath Banwari)

सब में कोई ना कोई दोष रहा - भजन (Sab Main Koi Na Koi Dosh Raha)

हे जग स्वामी, अंतर्यामी,
तेरे सन्मुख आता हूँ ।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment