तू ले मईया का नाम, तेरे पुरण होंगे काम: भजन (Tu Le Maiya Ka Naam Tere Puran Honge Kaam)

jambh bhakti logo

जब संकट कोई आए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम ॥

चलते चलते राह में भटके,
काम कोई जब तेरा अटके,
हर दुःख का यही उपाय,
हर दुःख का यही उपाय,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम ॥

कठिनाई जब कोई आए,
संगी साथी काम ना आए,
जब राह कोई ना पाए,
जब राह कोई ना पाए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम ॥

जय माता की जपता जो माला,
झूम रहा वो हर मतवाला,
‘अंकुश’ भी अब तो गाये,
‘अंकुश’ भी अब तो गाये,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम ॥

जब संकट कोई आए,
तू ले मईया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम,
जब व्याकुल मन घबराए,
तू ले मैया का नाम,
तेरे पुरण होंगे काम ॥

मैया री मैया एक खिलौना दिलवा दे - भजन (Maiya Ri Maiya Ek Khilona Dilwa De)

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः - लोकक्षेम मंत्र (Om Sarve Bhavantu Sukhinaha)

राम नाम ना गाया तूने, बस माया ही जोड़ी - भजन (Ram Naam Na Gaya Tune Bas Maya Hi Jodi)

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment