तेरी अंखिया हैं जादू भरी: भजन (Teri Akhiya Hai Jadu Bhari)

jambh bhakti logo

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

सुनलो मेरे श्याम सलोना,
तुमने ही मुझ पर,
कर दिया टोना,
मेरी अंखियाँ तुम्ही से लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तुम सा ठाकुर और ना पाया,
तुमसे ही मैंने नेह लगाया,
मैं तो तेरे ही द्वार पड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

विष्णु अवतार जाम्भोजी ( Vishnu Avatar Jambhoji )

जय बजरंगी जय हनुमाना - हनुमान स्तुति (Jai Bajrangbali Jai Hanumana)

जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है: भजन (Jara Phool Bicha Do Aangan Mein Meri Maiya Aane Wali Hai)

कृपा करो हरिदास के स्वामी,
बांके बिहारी अन्तर्यामी,
मेरी टूटे ना तुमसे लड़ी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

तेरी अंखिया हैं जादू भरी,
बिहारी मैं तो कब से खड़ी ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment