जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥
कोई मैया की पायल लाओ,
कोई मैया के बिछुए लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥
कोई मैया के कंगन लाओ,
कोई मैया की चूड़ी लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥
कोई मैया के कुंडल लाओ,
कोई मैया के झुमके लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥
कोई हलवा पूरी ले आओ,
कोई ध्वजा नारियल ले आओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥
श्री भगवत भगवान की है आरती! (Shri Bhagwat Bhagwan Ki Aarti)
भगतो को दर्शन दे गयी रे - भजन (Bhagton Ko Darshan De Gayi Re Ek Choti Si Kanya)
जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥
दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन