तेरे नाम का करम है ये सारा: भजन (Tere Naam Ka Karam Hai Ye Sara)

jambh bhakti logo

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे रूप का है एक लश्कारा,
जग में है जितना भी नूर ज्योतावालीये,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये ॥

दूर गुफा में बैठे बैठे,
रोज करिश्मे करती है तू,
रोज करिश्मे करती है तू,
मैहरवाली एक नजर से,
सबके दुखड़े हरती है तू,
सबके दुखड़े हरती है तू,
खाली झोली जो लाता है,
उसकी झोली भरती है तू,
उसकी झोली भरती है तू,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये ॥

इस द्वारे की धूल लगाकर,
पापी पावन हो जाते है,
पापी पावन हो जाते है,
काया कंचन हो जाती है,
छिलके चन्दन हो जाते है,
छिलके चन्दन हो जाते है,
तेरी दया हो जाये तो पल में,
रंक भी राजन हो जाते है,
रंक भी राजन हो जाते है,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये ॥
BhaktiBharat Lyrics

तेरे नाम का करम है ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
शेरावाली मैहरवाली,
ज्योतावाली लाटावाली,
तेरे रूप का है एक लश्कारा,
जग में है जितना भी नूर ज्योतावालीये,
तेरे नाम का करम हैं ये सारा,
भक्तो पे छाया है सुरूर शेरावालिये ॥

गौरी के लाड़ले: भजन (Gauri Ke Ladle )

तेरी माया का ना पाया कोई पार, की लीला तेरी तु ही जाने: भजन (Teri Maya Ka Na Paya Koi paar ki Leela Teri Tu Hi Jaane)

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 11 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 11)

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment