संकट के साथी को हनुमान कहते हैं: भजन (Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain)

jambh bhakti logo

श्री हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार व्रत, शनिवार पूजा, बूढ़े मंगलवार, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं

जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाए, हनुमान तेरा साथ निभाए
हनुमान तेरा साथ निभाए, हनुमान तेरा साथ निभाए

जब दुनिया वाले दें ना सहारा, हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा
हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा, हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा

पढ़ लो सारे
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

जो काम इसके वश में नहीं है,
एक काम हमको ऐसा बता दो
एक काम हमको ऐसा बता दो,
एक काम हमको ऐसा बता दो

हनुमान खुश हो जाएगा तुमसे,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो

दुनिया के
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं

मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले - भजन (Meri Rasna Se Prabhu Tera Naam Nikle)

कार्तिक मास माहात्म्य कथा: अध्याय 33 (Kartik Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 33)

अपना है सेठ गणपति लाला: भजन (Apna Hai Seth Ganpati Lala )

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

दिल से जो इनकी भक्ति करेगा, हनुमान उसका साथी बनेगा
हनुमान उसका साथी बनेगा, हनुमान उसका साथी बनेगा

‘बनवारी’ जो भी शरण में रहेगा, ये उसका बेड़ा पार करेगा
ये उसका बेड़ा पार करेगा, ये उसका बेड़ा पार करेगा

इनके बारे में
इनके बारे में श्रीराम कहते हैं
इनके बारे में श्रीराम कहते हैं

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment