संकट के साथी को हनुमान कहते हैं: भजन (Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain)

jambh bhakti logo

श्री हनुमान जन्मोत्सव, मंगलवार व्रत, शनिवार पूजा, बूढ़े मंगलवार, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं

जब रिश्तेदार तुमसे मुखड़ा छुपाए, हनुमान तेरा साथ निभाए
हनुमान तेरा साथ निभाए, हनुमान तेरा साथ निभाए

जब दुनिया वाले दें ना सहारा, हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा
हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा, हनुमान पकड़े दामन तुम्हारा

पढ़ लो सारे
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं
पढ़ लो सारे वेद और पुराण कहते हैं

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

जो काम इसके वश में नहीं है,
एक काम हमको ऐसा बता दो
एक काम हमको ऐसा बता दो,
एक काम हमको ऐसा बता दो

हनुमान खुश हो जाएगा तुमसे,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो,
बस इनको थोड़ा सिंदूर लगा दो

दुनिया के
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं
दुनिया के सारे इंसान कहते हैं

हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है: भजन (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai )

कनकधारा स्तोत्रम्: अङ्गं हरेः पुलकभूषणमाश्रयन्ती (Kanakadhara Stotram: Angam Hareh Pulaka Bhusanam Aashrayanti)

जिन पर कृपा राम करे: भजन (Jin Par Kirpa Ram Kare)

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

दिल से जो इनकी भक्ति करेगा, हनुमान उसका साथी बनेगा
हनुमान उसका साथी बनेगा, हनुमान उसका साथी बनेगा

‘बनवारी’ जो भी शरण में रहेगा, ये उसका बेड़ा पार करेगा
ये उसका बेड़ा पार करेगा, ये उसका बेड़ा पार करेगा

इनके बारे में
इनके बारे में श्रीराम कहते हैं
इनके बारे में श्रीराम कहते हैं

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
॥ दुनिया के मालिक को भगवान…॥

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment