मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
ब्रज में बरसानो धाम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
चरणन को चाकर श्याम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
दुःख दूर करन को काम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
उठ जाग मुसाफिर भोर भई - भजन (Bhajan: Uth Jag Musafir Bhor Bhai)
बााबा नेने चलियौ हमरो अपन नगरी - भजन (Baba Nene Chaliyo Hamaro Apan Nagari)
श्री पंच-तत्व प्रणाम मंत्र (Panch Tattva Pranam Mantra)
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
गुण गावे ‘तोताराम’,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥
मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को ॥