सजा है प्यारा दरबार बाबा का,
भक्तों ने मिलकर के किया है,
श्रृंगार बाबा का,
सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,
लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥
भक्तों ने मिलकर के,
बाबा को है आज बुलाया,
गेंदा चम्पा और चमेली,
फूलों से है सजाया,
रंग बिरंगे फूलों का है हार बाबा का,
सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,
लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥
मुख मंडल की आभा ऐसी,
सूरज फीका लागे,
करके दर्शन बाबा का मेरी,
सोई किस्मत जागे,
आओ मिलकर के करलो,
सब दीदार बाबा का,
सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,
लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥
बनड़े जैसा सजा हुआ है,
माँ अंजनी का लाला,
देख देख कर मन वारी हो,
ऐसा रूप निराला,
‘नरसी’ के संग गा लो,
मंगलाचार बाबा का,
सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,
लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥
अगर प्यार तेरे से पाया ना होता - भजन (Agar Pyar Tere Se Paya Na Hota)
मैया बुलाले नवराते में, नाचेंगे हम सब जगराते में: भजन (Maiya Bulale Navrate Mein)
सजा है प्यारा दरबार बाबा का,
भक्तों ने मिलकर के किया है,
श्रृंगार बाबा का,
सजा हैं प्यारा दरबार बाबा का,
लगे है न्यारा दरबार बाबा का ॥