राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
और ना कोई हमारा है,
मुझे इक तेरा सहारा है,
नईया डोल रही मेरी,
हरी जी तुम करो ना अब देरी ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
तेरा यश गाया वेदों ने,
पार नहीं पाया वेदों ने,
नेती नेती गाया वेदों ने ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
भले हैं बुरे हैं तेरे हैं,
तेरी माया के घेरे हैं,
फिर भी हम बालक तेरे हैं ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
सहारा भक्तों के हो आप,
मिटाते हो सब के संताप,
करें जो भक्ति भाव से जाप ।
बेलपत्र / बिल्वपत्र चढ़ाने का मंत्र (Belpatra Mantra)
श्री काशी विश्वनाथ अष्टकम: मंत्र (Kashi Vishwanath Ashtakam)
श्री राम जी का मंदिर, सुन्दर बनाएँगे हम: भजन (Shri Ramji Ka Mandir Sundar Banayenge Hum)
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
तुम्हारा नाम मिले भगवन,
सुबह और शाम मिले भगवन,
भक्ति का दान मिले भगवन ।
राम तुम बड़ें दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
राम तुम बड़े दयालु हो,
नाथ तुम बड़े दयालु हो,
हरी जी तुम बड़े दयालु हो ॥
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।
श्री राम, जय राम, जय जय राम ।