यशोदा जायो ललना मैं वेदन में सुन आई: भजन (Yashoda Jaayo Lalna Mai Vedan Me Sun Aayi)

jambh bhakti logo

यशोदा जायो ललना,
मैं वेदन में सुन आई,
मैं वेदन में सुन आई,
पुराणन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥

मथुरा या ने जन्म लियो है,
मथुरा या ने जन्म लियो है,
गोकुल में झूले पलना,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥

ले वसुदेव चले गोकुल को,
ले वसुदेव चले गोकुल को,
यमुना ने धोए चरणा,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥

रत्न जड़ित या को बनो है पालना,
रत्न जड़ित या को बनो है पालना,
रेशम के लागे घूघरा,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥

चन्द्रसखी भज बाल कृष्ण छवि,
चन्द्रसखी भज बाल कृष्ण छवि,
चिर जीवे तेरो ललना,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥

नमो नमो: भजन (Namo Namo)

मन लेके आया, माता रानी के भवन में: भजन (Bhajan: Man Leke Aaya Mata Rani Ke Bhawan Me)

नमामि-नमामि अवध के दुलारे - भजन (Namami Namami Awadh Ke Dulare)

यशोदा जायो ललना,
मैं वेदन में सुन आई,
मैं वेदन में सुन आई,
पुराणन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment