राम नाम का जादू,
श्रीराम नाम का जादू,
दुनिया पे छा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
पाएगा सुख वो सच्चा,
जो भी शरण में आया,
इनके भगत जनों ने,
बिन मांगे ही सब पाया,
हर कोई इनके रंग में,
रंगता ही जा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
हर विपदा से बचाए,
मोह माया से छुड़ाए,
दिल में लगन जगाए,
जग नाम मुख पे आए,
श्री राम नाम का सुमिरन,
जीवन सजा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
राम नाम का जादू,
श्रीराम नाम का जादू,
दुनिया पे छा रहा है,
श्री राम जी की महिमा,
जन जन सुना रहा है ॥
जिंदगी एक किराये का घर है - भजन (Zindgai Ek Kiraye Ka Ghar Hai)
तुलसी विवाह मंगलाष्टक (Tulsi Mangalashtak)
प्रज्ञानं ब्रह्म महावाक्य (Prajnanam Brahma)
Post Views: 117