राम कहानी सुनो रे राम कहानी: भजन (Ram Kahani Suno Re Ram Kanahi)

jambh bhakti logo

श्री राम नवमी, विजय दशमी, सुंदरकांड, रामचरितमानस कथा, हनुमान जन्मोत्सव और अखंड रामायण के पाठ में प्रमुखता से गाये जाने वाला भजन।

राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।
कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।
श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥

दशरथ के राज दुलारे,
कौशल्या की आँख के तारे ।
वे सूर्य वंश के सूरज,
वे रघुकुल के उज्जयारे ।
राजीव नयन बोलें मधुभरी वाणी।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

शिव धनुष भंग प्रभु करके,
ले आए सीता वर के ।
घर त्याग भये वनवासी,
पित की आज्ञा सर धर के ।
लखन सिया ले संग, छोड़ी रजधानी ।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

खल भेष भिक्षु धर के,
भिक्षा का आग्रह करके ।
उस जनक सुता सीता को,
छल बल से ले गया हर के ।
बड़ा दुःख पावे राजा राम जी की रानी ।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे - भजन (Tera Kisne Kiya Shringar Sanware)

गुरु आसन समराथल भाग 1 ( Samarathal Katha )

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो - भजन (Kanak Bhawan Darwaje Pade Raho)

श्री राम ने मोहे पठायो,
मैं राम दूत बन आयो ।
सीता माँ की सेवा में,
रघुवर को संदेसा लायो ।
और संग लायो,
प्रभु मुद्रिका निसानी ।
॥ राम कहानी सुनो रे राम कहानी…॥

राम कहानी सुनो रे राम कहानी ।
कहत सुनत आवे आँखों में पानी ।
श्री राम, जय राम, जय-जय राम ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment