राम का सुमिरन किया करो – भजन (Ram Ka Sumiran Kiya Karo Prabhu Ke Sahare Jiya Kro)

jambh bhakti logo

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो

जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो
जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

सुर दुर्लभ मानव तन तूने,
बड़े भाग्य से पाया है

विषयों में फंसकर के बन्दे,
हीरा जनम गवाया है

दुष्ट संग ना किया करो,
सज्जनों से गुण लिया करो

जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

गजेंद्र और ग्राह मुक्ति कथा (Gajendra And Grah Mukti Katha)

हे शिवशंकर, हे करुणाकर - भजन (Hey Shivshankar Hey Karunakar)

शिव अद्भुत रूप बनाए: भजन (Shiv Adbhut Roop Banaye)

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो
जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

राम का सुमिरन किया करो,
प्रभु के सहारे जिया करो

जो दुनिया का मालिक है,
नाम उसी का लिया करो

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment