राम का प्यारा है, सिया दुलारा है, हनुमान – भजन (Ram Ka Pyara Hai Siya Dulara Hai Hanuman)

jambh bhakti logo

राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

लाल ये माँ अंजनी का जाया,
राम की सेवा करने आया,
भक्ति क्या होती है सारी,
दुनिया को दिखलाया,
पूरा जीवन ही राम के चरणों में,
इसने गुजारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

बालाजी के बल के आगे,
देव असुर सब शीश झुकाते,
तीनों लोको में ये ही,
संकट मोचन कहलाते,
सारे भक्तों की डूबती नैया को,
इसने तारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

हर युग में तेरा नाम है गूंजा,
कलयुग में कोई देव ना दूजा,
जिसकी हर मंदिर में और,
घर घर में होती पूजा,
‘सोनू’ हमको तो तुझपे भरोसा है,
तेरा सहारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

राम का प्यारा है,
सिया दुलारा है,
संकट हारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान,
तीनो लोको में,
सारे देवों में,
सबसे न्यारा है,
हनुमान हनुमान,
हनुमान हनुमान ॥

आज मिल्या मौका, भोले के दर्शन पाने का: भजन (Aaj Mila Mauka Bhole Ke Darshan Pane Ka)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 1 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 1)

मेरे नाथ केदारा, तेरे नाम का सहारा: भजन (Mere Nath Kedara Tere Naam Ka Sahara)

◉ श्री हनुमंत लाल की पूजा आराधना में हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और संकटमोचन अष्टक का पाठ बहुत ही प्रमुख माने जाते हैं।

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment