पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।
गहरी नदिया नाव पुरानी,
दया करो माँ आद भवानी।
सब को आसरा तेरा भावी,
पार करो मेरा बेडा॥
मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,
मैया जगादो किस्मत सोई।
देखिओ ना गुण मेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा॥
जगजननी तेरी ज्योति जगाई,
एक दीदार की आस लगाई।
ह्रदय करो बसेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा॥
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 1 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 1)
धन जोबन और काया नगर की - भजन (Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki)
तुम करुणा के सागर हो प्रभु: भजन (Tum Karuna Ke Sagar Ho Prabhu)
भक्तो को माँ ऐसा वर दो,
प्यार की एक नज़र माँ करदो।
छुटे पाप लुटेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा॥
Post Views: 164