पार करो मेरा बेडा भवानी – नवरात्रि भजन (Paar Karo Mera Beda Bhavani)

jambh bhakti logo

पार करो मेरा बेडा भवानी,
पार करो मेरा बेडा।

गहरी नदिया नाव पुरानी,
दया करो माँ आद भवानी।
सब को आसरा तेरा भावी,
पार करो मेरा बेडा॥

मैं निर्गुणीया गुण नहीं कोई,
मैया जगादो किस्मत सोई।
देखिओ ना गुण मेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा॥

जगजननी तेरी ज्योति जगाई,
एक दीदार की आस लगाई।
ह्रदय करो बसेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा॥

श्री दुर्गा के 108 नाम (Shri Durga 108 Name)

तू प्यार का सागर है: भजन (Tu Pyar Ka Sagar Hai)

खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का - भजन (Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka)

भक्तो को माँ ऐसा वर दो,
प्यार की एक नज़र माँ करदो।
छुटे पाप लुटेरा भवानी,
पार करो मेरा बेडा॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment