मुझे दास बनाकर रख लेना: भजन (Mujhe Das Banakar Rakh Lena)

jambh bhakti logo

मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में ॥

मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ,
मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ,
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ,
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ,
मुझे चाकर जान के रख लेना,
मुझे चाकर जान के रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में ॥

जब अधम से, अधम को तारा है,
जब अधम से, अधम को तारा है,
उसमे ही नाम हमारा है,
उसमे ही नाम हमारा है,
मुझे भार समझ कर रख लेना,
मुझे भार समझ कर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में ॥

मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझें दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में ॥

घर ऐसा देना माँ: भजन (Ghar Aisa Dena Maa)

ॐ | ओ३म् | ओम | ओमकार (Om Aum)

साहू को स्नान का महत्व बतलाना( स्नान क्यों करना चाहिए हमेशा श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान द्वारा बताया हुआ उपदेश)

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment