मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥
॥ मेरा आपकी दया से…॥
पतवार के बिना ही मेरी नाव चल रही है।
हैरान है ज़माना मंजिल भी मिल रही है।
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
॥ मेरा आपकी दया से…॥
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है।
किसी और चीज की अब दरकार ही नहीं है।
तेरे साथ से गुलाम अब गुलफाम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
॥ मेरा आपकी दया से…॥
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं।
टूटी हुयी वाणी से गुणगान कैसे गाऊं।
तेरी प्रेरणा से ही सब यह कमाल हो रहा हैं॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
॥ मेरा आपकी दया से…॥
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा।
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा।
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है॥
हो जो नजरे करम आपकी - भजन (Ho Jo Najre Karam Aapki)
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ - भजन (Shiv Shankar Ko Jisne Pooja)
श्री मल्लिकार्जुन मंगलाशासनम् (Shri Mallikarjuna Mangalashasanam)
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
॥ मेरा आपकी दया से…॥
तूफान आंधियों में, तूने है मुझको थामा।
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा।
तेरे करम से अब ये, सरे आम हो रहा है॥
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है।
॥ मेरा आपकी दया से…॥
मेरा आपकी दया से सब काम हो रहा है।
करते हो तुम कन्हिया मेरा नाम हो रहा है॥