माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही: भजन (Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

jambh bhakti logo

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

जिस पर भी माँ का हाथ था,
वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गया,
उद्धार हो गया,
जिसका भरोसा मैया पर,
डूबा कभी नही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

कोई समझ सका नहीं,
माया बड़ी अजीब,
जिसने भी माँ को पा लिया,
है वो ही खुशनसीब,
मैया की मर्ज़ी के बिना,
पत्ता हीले नही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

ऐसी दयालु मैया से,
रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको,
जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो,
पहले हुआ नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

कहते है लोग जिंदगी,
किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर,
मैया के हाथ है,
‘बनवारी’ कर ले तू यकीन,
ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

श्री झूलेलाल आरती- ॐ जय दूलह देवा (Shri Jhulelal Om Jai Doolah Deva)

संकटा माता आरती (Sankata Mata Aarti)

म्हारा खाटू वाला श्याम: भजन (Mhara Khatu Wala Shyam, Mhara Neele Shyam)

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,
जब तक है ज़िंदगी ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment