भजन: मैं तो संग जाऊं बनवास, स्वामी.. (Bhajan: Main Too Sang Jaun Banwas)

jambh bhakti logo

मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास
स्वामी ना करना निराश
पग पग संग जाऊं जाऊं बनवास
हे मैं तो संग जाऊं बनवास

उपर है अग्नि की छतरी नीचे तपती बाली
उपर है अग्नि की छतरी नीचे तपती बाली
पाँव में पड़ेंगें छाले ना जाओ बनवास
हे मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

तुम हो सूर्यवंशी स्वामी रखो अपनी छाया
तुम हो सूर्यवंशी स्वामी रखो अपनी छाया
छाव में चलूँ तुम्हारी तुम ही मेरी माया
मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

जंगल बन मे घूमे हाथी भालू शेर और हिरना
जंगल बन मे घूमे हाथी भालू शेर और हिरना
नारी हो तुम डर जाओगी
ना जाओ बनवास
हे मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

तुम तो योद्धावीर हो स्वामी तुम ही रक्षा करना
तुम तो योद्धावीर हो स्वामी तुम ही रक्षा करना
बाण तुम्हारे काँधे सोहे संग हो तो क्या डरना
मैं तो संग जाऊं बनवास
स्वामी ना करना निराश
पग पग संग जाऊं जाऊं बनवास
हे मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

झाली रानी का जाम्बा सरोवर पर आना

मरना है तो एक बार मरो - भजन (Marna Hai Too Ek Bar Maro)

साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम - भजन (Sanso Ki Mala Pe Simru Main Pee Ka Naam)

– भूपेन हजारिका

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment