मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मैं तो पहनुँगी जोगन का चोला,
वो है पारस महादेव भोला,
चरण छु कर मैं कुंदन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी,
नही मिलते है अनुरागियों को,
शिव तो मिलते है बैरागियो को,
मैं भी उनकी बैरगान बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मै तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
करके जी जान से उसकी भक्ति,
शिव से माँगूंगी नारी की मुक्ति,
नारी जाती का दर्पण बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
मै तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी,
गणपति तुम सब गण के राजा: भजन (Ganpati Tum Sab Gan Ke Raja)
मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले: भजन (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)
मुरली बजा के मोहना: भजन (Murli Bajake Mohana Kyon Karliya Kinara)
मै तो शिव की पुजारन बनूँगी,
अपने भोले की जोगन बनूँगी