हाँ माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो
ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो
हाँ माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो
अरे ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो
अद्भुत हैं रूप तेरा शक्ति अपार
परिहार भ्र्म भी पाए न पार
सुनले पुकार मेरी नैय्यान मजधार
कर बेडा पार तेरा बड़ा उपकार
हाँ अद्भुत हैं रूप तेरा शक्ति अपार
परिहार भ्र्म भी पाए न पार
सुनले पुकार मेरी नैय्यान मजधार
कर बेडा पार तेरा बड़ा उपकार
सूरत हैं न्यारी सबसे तू प्यारी
जाए हम वारि तेरी बलिहारी
रक्त बालहरिणी रक्त पुश धारिणी
कष्ठ-निवारिणी मंगल कारिणी
माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो
ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो
हाँ माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो
ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो
चरणों में तेरे माँ दे दे शरण
दर्शन के प्यासे हैं ये दो नयन
गाये भजन करे तेरा सुमिरन
करे दिन रात माइयाँ तेरा किर्तन
श्री राम रक्षा स्तोत्रम् (Shri Ram Raksha Stotram)
स्वर्ग खोलने की कूंची (श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान ने बताया)
माँ का नाम जपे जा हर पल: भजन (Maa Ka Naam Jape Ja Har Pal)
हाँ चरणों में तेरे माँ दे दे शरण
दर्शन के प्यासे हैं ये दो नयन
गाये भजन करे तेरा सुमिरन
करे दिन रात माइयाँ तेरा किर्तन
मन्नत सभी की पूरी तू करती
आये तेरे द्वार जो भी नर नारी
माइयाँ तू दयालु है माइयाँ तू कृपाली है
तू हैं दुःख हरनी तू सुख करनी
माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो
अरे ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो
हाँ माँ हो तो ऐसी हो ऐसी हो
ऐसी हो काली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो
महाकाली मैय्यां तेरे जैसी हो