खुल गया बैंक राधा, रानी के नाम का – भजन (Khul Gaya Bank Radha Rani Ke Naam Ka)

jambh bhakti logo

खुल गया बैंक राधा,
रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥

खाता खुलवाने में भक्तो,
लगता ना कोई खर्चा,
लगता ना कोई खर्चा,
देर करो ना जल्दी आके,
भर लो अपना परचा,
भर लो अपना परचा,
घाटे का नहीं है सौदा,
खाता बड़े काम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥

कान्हा के संग अपनी सेटिंग,
है पुरे जीवन की,
है पुरे जीवन की,
बिना कमीशन लोन करा लो,
बात नहीं टेंशन की,
बात नहीं टेंशन की,
प्रॉफिट ही प्रॉफिट मिलता,
लॉस नहीं काम काम,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥

सेविंग खाता तुम खुलवाओ,
या खुलवाओ करंट,
या खुलवाओ करंट,
चक्रवृद्धि इंटरेस्ट मिलेगा,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
हरपल तुम्हे अर्जेन्ट,
एटीएम कार्ड मिलेगा,
तुम्हे राधा नाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥

राधा नाम के बैंक प्रचारक,
बन गए ‘चित्र-विचित्र’,
बन गए ‘चित्र-विचित्र’,
हर खाते पे मिले कमीशन,
राधा नाम पवित्र,
राधा नाम पवित्र,
पागलपन मुफ्त मिलेगा,
तुम्हे ब्रजधाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥

छठ पूजा: कबहुँ ना छूटी छठि मइया (Kabahun Na Chhooti Chhath)

चलो मम्मी-पापा चलो इक बार ले चलो - भजन (Chalo Mummy Papa Ik Baar Le Chalo)

फूलों में सज रहे हैं - भजन (Phoolon Mein Saj Rahe Hai)

खुल गया बैंक राधा,
रानी के नाम का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का,
बैठा बनके मैनेजर,
कान्हा नंदगांव का ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment