कन्हैया मेरी लाज रखना: भजन (Kanhaiya Meri Laaj Rakhna)

jambh bhakti logo

एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

जीवन सफ़र में जब भी मैं हारूँ,
तब मैं कन्हैया तुमको पुकारूँ,
बनके साथी दौड़े चले आना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

दिल रो रहा है लब मुस्कुराएँ,
तू सब जानता है तुझे क्या बतायें,
क्या हक़ीक़त है क्या है फसाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

मोह माया का लोभ ना देना,
मुझको झूठा रोब ना देना,
मेरे ऐबो से मुझको बचाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

श्री गुरु जम्भेश्वर भगवान गोचारण लीला भाग 2

राम को देख कर के जनक नंदिनी: भजन (Ram Ko Dekh Ke Janak Nandini)

लिङ्गाष्टकम् (Lingashtakam)

एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

झूठे भरोसे दुनिया दिलाए,
वक़्त पे कोई काम ना आए,
माधव रुक ना जाना करके बहाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैया मेरी लाज रखना,
मैने सब कुछ तुमको ही माना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना,
एक तू ही मेरा जग बेगाना,
कन्हैंया मेरी लाज रखना ॥

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment