जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे – भजन (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)

jambh bhakti logo

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।

अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर हरी से मिलने की दिल में तमन्ना ।
करो शुद्ध अन्तःकरन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥

कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है ।
जो करते रहोगे यतन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥

करो प्रेम से भक्ति सेवा हरी की ।
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरी की ।
तो मिल जायेगा वो रतन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥

कृपालु भगवन् कृपा हो करते: भजन (Krapalu Bhagwan Kriya Ho Karte)

पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 30 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 30)

भोले नाथ का मैं बनजारा: भजन (Bholenath Ka Main Banjara)

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment