जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।
अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर हरी से मिलने की दिल में तमन्ना ।
करो शुद्ध अन्तःकरन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥
कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है ।
जो करते रहोगे यतन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥
करो प्रेम से भक्ति सेवा हरी की ।
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरी की ।
तो मिल जायेगा वो रतन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥
सावन भजन: आई बागों में बहार, झूला झूले राधा प्यारी (Aai Bhagon Me Bahar Jhula Jhule Radha Rani)
कर दो दुखियो का दुःख दूर, ओ बाघम्बर वाले: भजन (Kar Do Dukhiyo Ka Dukh Dur O Baghambar Wale)
भजामि शंकराये नमामि शंकराये: भजन (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)
जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।