जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे – भजन (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)

jambh bhakti logo

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।

अगर उनसे मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर प्रभु से मिलने की दिल में तमन्ना ।
अगर हरी से मिलने की दिल में तमन्ना ।
करो शुद्ध अन्तःकरन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥

कोई काम दुनिया में मुश्किल नहीं है ।
जो करते रहोगे यतन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥

करो प्रेम से भक्ति सेवा हरी की ।
करो प्रेम से भक्ति पूजा हरी की ।
तो मिल जायेगा वो रतन धीरे धीरे ।
॥ जो करते रहोगे भजन…॥

जहाँ ले चलोगे, वही मैं चलूँगा: भजन (Jaha Le Chaloge Vahi Me Chalunga)

स्वस्ति: प्रजाभ्यः परिपालयंतां - लोकक्षेम मंत्र (Svasti Prajabhyah Paripalayantam)

यशोदा माँ के होयो लाल, बधाई सारे भक्ता ने: भजन (Yasoda Ma Ke Hoyo Laal Badhai Saare Bhagta Ne)

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे ।
तो मिल जायेगा वो सजन धीरे धीरे ।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment