जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
तन का दिया मन की बाती, हरी भजन का तेल रे।
तन का दिया मन की बाती…
काहे को तू घबराता है, ये तो प्रभु का खेल रे।
काहे को तू घबराता है…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥
इस दुनिया में कौन बनाये, सबके बिगड़े काम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
अनहोनी को होनी करदे, उसका नाम है राम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥
आरती: श्री रामचन्द्र जी (Shri Ramchandra Ji 2)
जय राधे, जय कृष्ण, जय वृंदावन: भजन (Jaya Radhe Jaya Krishna Jaya Vrindavan)
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
Post Views: 165