जिसकी लागी रे लगन भगवान में – भजन (Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein)

jambh bhakti logo

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

तन का दिया मन की बाती, हरी भजन का तेल रे।
तन का दिया मन की बाती…
काहे को तू घबराता है, ये तो प्रभु का खेल रे।
काहे को तू घबराता है…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥

इस दुनिया में कौन बनाये, सबके बिगड़े काम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
अनहोनी को होनी करदे, उसका नाम है राम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा..: भजन (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

राम आ गए, धन्य भाग्य शबरी हर्षाए: भजन (Ram Aa Gaye Dhanya Bhagya Sabari Harshaye)

शीतला चालीसा (Sheetala Chalisa)

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment