जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
तन का दिया मन की बाती, हरी भजन का तेल रे।
तन का दिया मन की बाती…
काहे को तू घबराता है, ये तो प्रभु का खेल रे।
काहे को तू घबराता है…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥
इस दुनिया में कौन बनाये, सबके बिगड़े काम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
अनहोनी को होनी करदे, उसका नाम है राम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥
पुरुषोत्तम मास माहात्म्य कथा: अध्याय 25 (Purushottam Mas Mahatmya Katha: Adhyaya 25)
मैं तो शिव की पुजारन बनूँगी: भजन (Main To Shiv Ki Pujaran Banugi)
खाटू श्याम चालीसा, खाटू धाम सीकर (Khatu Shyam Chalisa Khatu Dham Sikar)
जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।
Post Views: 173