जिसकी लागी रे लगन भगवान में – भजन (Jiski Lagi Re Lagan Bhagwan Mein)

jambh bhakti logo

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

तन का दिया मन की बाती, हरी भजन का तेल रे।
तन का दिया मन की बाती…
काहे को तू घबराता है, ये तो प्रभु का खेल रे।
काहे को तू घबराता है…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥

इस दुनिया में कौन बनाये, सबके बिगड़े काम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
अनहोनी को होनी करदे, उसका नाम है राम रे।
इस दुनिया में कौन बनाये…
॥ जिसकी लागी रे लगन भगवान में…॥

सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र भाग 1

सबके दिल में, श्याम की तस्वीर है - भजन (Sabke Dil Mein, Shyam Ki Tasveer Hai)

श्री गायत्री चालीसा (Shri Gayatri Chalisa)

जिसकी लागी रे लगन भगवान में,
उसका दिया रे जलेगा तूफान में।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment