जरा फूल बिछा दो आँगन में, मेरी मैया आने वाली है: भजन (Jara Phool Bicha Do Aangan Mein Meri Maiya Aane Wali Hai)

jambh bhakti logo

जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई मैया की पायल लाओ,
कोई मैया के बिछुए लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई मैया के कंगन लाओ,
कोई मैया की चूड़ी लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई मैया के कुंडल लाओ,
कोई मैया के झुमके लाओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥

कोई हलवा पूरी ले आओ,
कोई ध्वजा नारियल ले आओ,
सब मैया की जयकार करो,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥

हे शिव शंकर भोले बाबा, मैं तेरे गुण गाऊं - भजन (Hey Shiv Shankar Bhole Baba, Main Tere Gun Gaoon)

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए - भजन (Kishori Kuch Aisa Intazam Ho Jaye)

भक्तामर स्तोत्र - भक्तामर-प्रणत-मौलि-मणि-प्रभाणा (Bhaktamara Stotra)

जरा फूल बिछा दो आँगन में,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
मेरी मैया आने वाली है,
जरा फूल बिछा दो आंगन में,
मेरी मैया आने वाली है ॥

दुर्गा चालीसा | आरती: जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी | आरती: अम्बे तू है जगदम्बे काली | महिषासुरमर्दिनि स्तोत्रम् | माता के भजन

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment