जानकी नाथ सहाय करें
जानकी नाथ सहाय करें,
जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो
सुरज मंगल सोम भृगु सुत बुध और गुरु वरदायक तेरो
राहु केतु की नाहिं गम्यता,
संग शनीचर होत हुचेरो
जानकी नाथ सहाय करें..
दुष्ट दु:शासन विमल द्रौपदी,
चीर उतार कुमंतर प्रेरो
ताकी सहाय करी करुणानिधि,
बढ़ गये चीर के भार घनेरो
जानकी नाथ सहाय करें..
जाकी सहाय करी करुणानिधि,
ताके जगत में भाग बढ़े रो
रघुवंशी संतन सुखदाय,
तुलसीदास चरनन को चेरो
जयपुर से लाई मैं तो चुनरी: भजन (Jaipur Se Layi Main Chunri)
गजानन आ जाओ एक बार: भजन (Gajanan Aa Jao Ek Baar )
दर्शन दिया, मुझे दर्शंन दिया - भजन (Darshan Diya Ho Mujhe Darshan Diya)
जब जानकी नाथ सहाय करें,
जब जानकी नाथ सहाय करे,
तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो
Post Views: 1,402