गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता – भजन (Gunwan Mere Ganpati Buddhi Ke Hain Data)

jambh bhakti logo

गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।
मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ॥

बैठे है ऊँचे आसन डाले तन दुशाला है
वो ही सुनने वाला है वो ही सूंड वाला है ।
गजमुखधर विशाला है गजवदन निराला है
तीनो लोक में देखो जपते जिनकी माला है ।
माता है सती पार्वती पिता भोलाभाला है
वो ही सुनने वाला है पुत्र सूंड वाला है ॥
बिगड़ी बनाने वाला बिगड़ी को बनाता,
आई हर मुसीबत को पल में मिटाता,
है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता ॥

करले भक्ति तू मनवा काम तेरे आएगी
फूटी हुई किस्मत भी तेरी बदल जाएगी ।
हर कारज में आते है पहले मेरे गणराजा
देवो के देव महादेवा मेरे गणराजा ।
आवाज में है गणराजा साज में गणराजा
राज में है गणराजा ताज में है गणराजा ॥
लाज में है गणराजा लाज बचाता
भक्तो को थाम लेता दुष्टो को गिराता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्य विधाता ॥

मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता
गुणवान मेरे गणपति बुद्धि के है दाता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ।
मेरे दाता,मेरे दाता, मेरे दाता, मेरे दाता
है मेरे दाता सबके दाता भाग्यविधाता ॥
Singer: Shivaji Patil

राजन के राजा महाराजन के महाराजा - शब्द कीर्तन (Rajan Ke Raja, Maharajan Ke Maharaja)

जगदम्बे भवानी माँ, तुम कुलदेवी मेरी: भजन (Jagdambe Bhawani Maa Tum Kuldevi Meri)

कनक भवन दरवाजे पड़े रहो - भजन (Kanak Bhawan Darwaje Pade Raho)

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment