इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही आगे और निभा लेना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे ॥
अच्छा हूँ बुरा हूँ खोटा हूँ खरा,
जैसा भी हूँ हे शम्भू मैं बस हूँ तेरा,
जो भी देनी हो दे देना मुझको सजा,
जो भी देनी हो दे देना मुझको सजा,
अपनी नजरो से मत ना गिरा देना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे ॥
ऐसी सुबह न हो ना कोई शाम हो,
मेरे होंठो पे जब ना तेरा नाम हो,
जिस घडी तेरे चरणों का ना ध्यान हो,
जिस घडी तेरे चरणों का ना ध्यान हो,
उसके पहले ही मुझको उठा लेना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे ॥
आज जो भी है बस वो दिया आपने,
मेरी हस्ती है क्या सब किया आपने,
हाथ फैले किसी ओर के सामने,
हाथ फैले किसी ओर के सामने,
जिंदगी में वो दिन ना दिखा देना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे ॥
जोड़ के हाथ ये ही है अर्जी मेरी,
इससे आगे मेरे नाथ मर्जी तेरी,
जब भी आए जीवन की घडी आखरी,
जब भी आए जीवन की घडी आखरी,
उस घडी बस मुझे मत भुला देना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे ॥
अहं ब्रह्मास्मि महावाक्य (Aham Brahmasmi)
विरात्रा री पहाड़ियों में, धाम थारो: भजन (Viratra Ri Pahadiyon Me Dham Tharo)
दारिद्र्य दहन शिवस्तोत्रं (Daridraya Dahana Shiv Stotram)
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
जैसे अब तक निभाई है तुमने प्रभु,
वैसे ही आगे और निभा लेना तुम,
इतनी विनती हैं तुमसे हे भोले मेरे,
थाम के हाथ अब ना छुड़ा लेना तुम,
इतनी विनती है तुमसे हे भोले मेरे ॥
शिव चालीसा | लिङ्गाष्टकम् | शिव आरती | शिव भजन | शिव पंचाक्षर स्तोत्र | द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र