हम तो दीवाने मुरलिया के, अजा अजा रे लाल यशोदा के – भजन (Hum Too Diwane Muraliya Ke Aaja Aaje Re Lal Yashoda Ke)

jambh bhakti logo

हम तो दीवाने मुरलिया के,
अजा अजा रे लाल यशोदा के ।

तेरी बाट जोहे राधा गोरी,
वो तो आई है चोरी चोरी ।
कहा देर करी सवारिया,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

आई पूनम की रात सुहानी,
जहाँ प्रीत की बजे शहनाई ।
अजा अजा रे कुंवर कन्हाई,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

अब काली घटा घिर आई,
जहाँ पवन चले पुरवाई ।
मेरी चुनर उढ़ उढ़ जाए,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

मेरी बीच भवर में है नईया,
मेरी नईया का तू ही खिवईया ।
मेरी पार लगा जा नईया,
आजा आजा रे कृष्ण कन्हैया ॥

मैं थाने सिवरू गजानन देवा: भजन (Main Thane Sivaru Gajanan Deva)

जन्माष्टमी भजन - ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

बनकर के धूल के कण, चरणों से लिपट जाऊं: भजन (Bankar Ke Dhool Ke Kan, Charno Se Lipat Jaun)

हम तो दीवाने मुरलिया के,
अजा अजा रे लाल यशोदा के ।

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment