हम तो दीवाने मुरलिया के, अजा अजा रे लाल यशोदा के – भजन (Hum Too Diwane Muraliya Ke Aaja Aaje Re Lal Yashoda Ke)

jambh bhakti logo

हम तो दीवाने मुरलिया के,
अजा अजा रे लाल यशोदा के ।

तेरी बाट जोहे राधा गोरी,
वो तो आई है चोरी चोरी ।
कहा देर करी सवारिया,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

आई पूनम की रात सुहानी,
जहाँ प्रीत की बजे शहनाई ।
अजा अजा रे कुंवर कन्हाई,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

अब काली घटा घिर आई,
जहाँ पवन चले पुरवाई ।
मेरी चुनर उढ़ उढ़ जाए,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

मेरी बीच भवर में है नईया,
मेरी नईया का तू ही खिवईया ।
मेरी पार लगा जा नईया,
आजा आजा रे कृष्ण कन्हैया ॥

जन्माष्टमी भजन: यगोविंदा आला रे आला.. (Govinda Aala Re Aala)

लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगाली: भजन (Leke Pooja Ki Thali Jyot Man Ki Jagali)

आओ विनायक म्हारे, आंगणिये पधारो: भजन (Aao Vinayak Mhare Aanganiye Padharo)

हम तो दीवाने मुरलिया के,
अजा अजा रे लाल यशोदा के ।

Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment