हे भोले बाबा हे भंडारी: भजन (Hey Bhole Baba Hey Bhandari)

jambh bhakti logo

हे भोले बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,
डमरू वाला दीनदयाला,
डमरू वाला दीनदयाला,
ध्यान धरूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

जीवन से तुम दुःख के कांटे,
शंकर अब मिटा दो,
मैं भी हंसना गाना चाहूँ,
सुख के फूल खिला दो,
हे महादेवा हाथ जोड़ के,
हे महादेवा हाथ जोड़ के,
वंदन करूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे वंदन करूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

मारग से फिरूं भटका भटका,
राह सही दिखला दो,
रस्ता मुश्किल धुंधली मंजिल,
ज्ञान का दीप जला दो,
उमापति महाकाल महेश्वर,
उमापति महाकाल महेश्वर,
दास रहूं तेरा,
ओ शम्भू मेरे दास रहूं तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

जीवन का आधार तू ही है,
तू ही मेरा सहारा,
प्यारा लगता बाबा मुझको,
चौखट तेरा द्वारा,
गंगाधर मेरे शिव शंकर,
गंगाधर मेरे शिव शंकर,
बालक हूँ मैं तेरा,
ओ शम्भू मेरे बालक हूँ मैं तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी - भजन (Shri Krishna Govind Hare Murari)

मंगलवार व्रत कथा (Mangalwar Vrat Katha)

सुन मेरी मात मेरी बात: भजन (Sun Meri Maat Meri Baat)

हे भोले बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा,
डमरू वाला दीनदयाला,
डमरू वाला दीनदयाला,
ध्यान धरूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे ध्यान धरूँ तेरा,
हे भोलें बाबा हे भंडारी,
नाम जपूँ तेरा,
ओ शम्भू मेरे नाम जपूँ तेरा ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment