हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लाला* जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
गोपाला! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
प्यारे लागी लगन मत तोडना ॥
खेती बोआई मैंने तेरे नाम की, ..[x2]
मेरे भरोसे मत छोडना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन…॥
जल है गहरा नाव पुरानी, ..[x2]
बीच भवर मत छोडना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन…॥
तू ही मेरा सेठ है तू ही साहूकार है, ..[x2]
ब्याज पे ब्याज मत जोड़ना,
॥ हरि जी मेरी लागी लगन…॥
हरि जी! मेरी लागी लगन मत तोडना,
लागी लगन मत तोडना,
प्यारे लागी लगन मत तोडना ॥
शीश गंग अर्धंग पार्वती: भजन (Sheesh Gang Ardhang Parvati)
नैनन में श्याम समाए गयो - भजन (Nainan Me Shyam Samay Gayo)
धर्मराज आरती - ॐ जय धर्म धुरन्धर (Dharmraj Ki Aarti - Om Jai Dharm Dhurandar)
* लाला: इस भजन के अन्य धुन में हरि की जगह कहीं-कहीं लाला शब्द का प्रयोग किया गया है। https://www.youtube.com/watch?v=HtIQzmjUlqY