गुरु शिव को बना लीजिए: शिव भजन (Guru Shiv Ko Bana Lijiye)

jambh bhakti logo

गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

कर नहीं है तो लाचार है,
है तो ताली बजा दीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

गुरु सेवा से ही ज्ञान का,
ज्योति दिल में जला लीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

शिष्य बनने से जो कुछ मिला,
दुसरो को बता दीजिए ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

गुरु शिव से न अच्छे कोई,
अगर हो तो बता दीजिए ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

सो सतगुरु प्यारा मेरे नाल है - शब्द कीर्तन (So Satguru Pyara Mere Naal Hai)

जितिया व्रत कथा (Jitiya Vrat Katha)

जैसे तुम सीता के राम - भजन (Jaise Tum Sita Ke Ram)

कर नहीं है तो लाचार है,
है तो ताली बजा दीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment