गुरु शिव को बना लीजिए: शिव भजन (Guru Shiv Ko Bana Lijiye)

jambh bhakti logo

गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

कर नहीं है तो लाचार है,
है तो ताली बजा दीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

गुरु सेवा से ही ज्ञान का,
ज्योति दिल में जला लीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

शिष्य बनने से जो कुछ मिला,
दुसरो को बता दीजिए ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

गुरु शिव से न अच्छे कोई,
अगर हो तो बता दीजिए ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

लाली लाली लाल चुनरियाँ: भजन (Laali Laali Laal Chunariya)

माता सीता अष्टोत्तर-शतनाम-नामावली (Sita Ashtottara Shatnam Namavali)

श्री गोवर्धन महाराज आरती (Shri Govardhan Maharaj)

कर नहीं है तो लाचार है,
है तो ताली बजा दीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment