गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी,
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी ।
सुरहिन गैया को गोबर मनागौं,
दिग धर अगना लीपाऊं,
आज सुध लीजे हमारी ।
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी,
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी ।
गंगा जल स्नान कराऊँ,
पीताम्बर पहनाऊं,
आज सुध लीजे हमारी ।
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी,
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी ।
हरी हरी दूब मैं खूब चढ़ाऊँ,
चन्दन घोल लगाऊं,
आज सुध लीजे हमारी ।
भगवद् गीता आरती (Aarti Shri Bhagwat Geeta)
तेरे द्वार खडा, मैं हार गया हूँ मेरे श्याम: भजन (Tere Dwar Khada Main Haar Gaya Hun Mere Shyam)
हनुमान जी की आरती (Hanuman Ji Ki Aarti)
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी,
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी ।
पहली पूजा करूँ तुम्हारी,
लड्डू भोग लगाऊं,
आज सुध लीजे हमारी ।
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी,
गौरी गणेश मनाऊँ,
आज सुध लीजे हमारी ।