गजानन आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥
सबसे पहले हो तेरी पूजा,
फिर काम बने बाबा दुजा,
हो तेरी पूजा हो हर बार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥
देवो में देव निराला,
तू माँ गोरा का लाला,
तेरी महिमा अपरम्पार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥
मैंने तेरा ध्यान लगाया,
तेरा रूप मेरे मन भाया,
करो ख़ुशियों की बौछार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥
यो अमरहेड़ी त आव,
आनन्द तेरी महिमा गाव,
सबका करदो बेड़ा पर,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥
धनवानों का मान है जग में.. (Dhanawanon Ka Mann Hai Jag Mein)
श्री जानकीनाथ जी की आरती (Shri Jankinatha Ji Ki Aarti)
मेरी अखियाँ तरस रही, भोले का दीदार पाने को: भजन (Meri Akhiyan Taras Rahi Bhole Ka Didar Pane Ko)
गजानन आ जाओ एक बार,
सभा में तुम्हें बुलाते है ॥
Post Views: 101