एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
दासी की झोली भरदो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
माना की मैं पतित बहुत हूँ,
तेरो पतित पावन है नाम,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
जो तुम मेरे अवगुण देखो,
मत रखना कोई हिसाब,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
चंद्रा सखी भज बल कृष्णा छवि,
तेरे चरणों में जाऊ बलिहार,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
राम नाम के हीरे मोती, मैं बिखराऊँ गली गली - भजन (Ram Nam Ke Heere Moti Main Bikhraun Gali Gali)
हरे राम हरे रामा, जपते थे हनुमाना - भजन (Hare Ram Hare Rama Japte The Hanumana)
अयमात्मा ब्रह्म महावाक्य (Ayamatma Brahma)
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
श्री राधे, श्री राधे
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।
एक नजर कृपा की कर दो,
लाडली श्री राधे ।