चाहे सुख हो दुःख हो, एक ही नाम बोलो जी: भजन (Chahe Sukh Ho Dukh Ho Ek Hi Naam Bolo Ji)

jambh bhakti logo

चाहे सुख हो दुःख हो,
एक ही नाम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

हारे का सहारा,
तेरा साथ निभाएगा,
जब भी पुकारेगा,
तू सामने पायेगा,
श्याम नाम से इस जीवन में,
अमृत घोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

जग को बुलाता दर पे,
तुझे भी बुलाएगा,
जो तू बाबा श्याम जी का,
ध्यान लगाएगा,
खाटू धाम में जाकर अपनी,
किस्मत खोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

श्याम की कृपा से ‘आमिर’,
मौज उड़ाएगा,
श्याम नाम की मस्ती में,
झूम झूम गायेगा,
श्याम तुम्हारा होगा तुम भी,
श्याम के हो लो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

नाग स्तोत्रम् (Naag Sarpa Stotram)

हो जो नजरे करम आपकी - भजन (Ho Jo Najre Karam Aapki)

भोले बाबा से जिनका सम्बन्ध है - भजन (Bhole Baba Se Jinka Samband Hai)

चाहे सुख हो दुःख हो,
एक ही नाम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment