चाहे सुख हो दुःख हो, एक ही नाम बोलो जी: भजन (Chahe Sukh Ho Dukh Ho Ek Hi Naam Bolo Ji)

jambh bhakti logo

चाहे सुख हो दुःख हो,
एक ही नाम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

हारे का सहारा,
तेरा साथ निभाएगा,
जब भी पुकारेगा,
तू सामने पायेगा,
श्याम नाम से इस जीवन में,
अमृत घोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

जग को बुलाता दर पे,
तुझे भी बुलाएगा,
जो तू बाबा श्याम जी का,
ध्यान लगाएगा,
खाटू धाम में जाकर अपनी,
किस्मत खोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

श्याम की कृपा से ‘आमिर’,
मौज उड़ाएगा,
श्याम नाम की मस्ती में,
झूम झूम गायेगा,
श्याम तुम्हारा होगा तुम भी,
श्याम के हो लो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

भैरव चालीसा (Bhairav Chalisa)

सूरज की लाली तुझे तिलक लगाती है: भुज मूवी आरती (Duraj Ki Lali Tujhe Tilak Lagati Hai By Movie Bhuj Aarti)

आरती: भगवान श्री शीतलनाथ जी (Arti Bhagwan Shri Sheetalnath Ji)

चाहे सुख हो दुःख हो,
एक ही नाम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी,
बोलो बोलो बोलो,
जय श्री श्याम बोलो जी ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment