भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
भोले के चलते भक्तों,
पहचान बनी है हमारी,
भोले का हाथ है सर पे,
जाने ये दुनिया सारी,
सेवा मिली हमें भोले जी की,
किस्मत वाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
भजनों को तेरे गा कर,
मैं तो मस्ती में रहता,
रस्ते में जो भी मिलता,
हर हर बम बम ही कहता,
कदम कदम पर बन जाते,
भोले रखवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
भोले ने जो भी दिया है,
उसे व्यर्थ ना यूँ ही गंवाओ,
भोले की भक्ति करके,
थोड़ा सा कर्ज चुकाओ,
‘श्याम’ का सारा जीवन,
भोले तेरे हवाले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥
जिस भजन में राम का नाम ना हो: भजन (Jis Bhajan Mein Ram Ka Nam Na Ho)
माँ दुर्गा देव्यापराध क्षमा प्रार्थना स्तोत्रं (Maa Durga Kshama Prarthna Stotram)
काली कमली वाला मेरा यार है - भजन (Kali Kamali Wala Mera Yar Hai)
भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,
हम बाबा वाले है,
सुनो जी हम बाबा वाले है ॥