भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
अनाथों के हो नाथ तुम,
दुखी जनो के साथ तुम,
लो थाम मेरा हाथ तुम,
कहाँ हो भोलेनाथ तुम,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
अनंत हो विशाल हो,
असीम शिव दयाल हो,
करो कृपा की कोर जो,
तो दीन भी निहाल हो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
शरण में लो उबार दो,
जनम मेरा सुधार दो,
दया करो दया करो,
मुझे भी नाथ तार दो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
राघवजी तुम्हें ऐसा किसने बनाया: भजन (Raghav Ji Tumhe Aisa Kisne Banaya)
संत साहित्य ..(:- समराथल कथा भाग 15 🙂
दे प्रभो वरदान ऐसा: प्रार्थना (De Prabhu Vardan Yesa: Prarthana)
भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥