भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
अनाथों के हो नाथ तुम,
दुखी जनो के साथ तुम,
लो थाम मेरा हाथ तुम,
कहाँ हो भोलेनाथ तुम,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
अनंत हो विशाल हो,
असीम शिव दयाल हो,
करो कृपा की कोर जो,
तो दीन भी निहाल हो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
शरण में लो उबार दो,
जनम मेरा सुधार दो,
दया करो दया करो,
मुझे भी नाथ तार दो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥
बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग प्रादुर्भाव पौराणिक कथा (Baidyanath Jyotirlinga Utpatti Pauranik Katha)
गौरी के लाला हो, मेरे घर आ जाना: भजन (Gauri Ke Lala Ho Mere Ghar Aa Jana)
मैया कृपा करदो झोली मेरी भरदो: भजन (Maiya Kripa Kar Do Jholi Meri Bhar Do)
भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥