भजामि शंकराये नमामि शंकराये: भजन (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

jambh bhakti logo

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

अनाथों के हो नाथ तुम,
दुखी जनो के साथ तुम,
लो थाम मेरा हाथ तुम,
कहाँ हो भोलेनाथ तुम,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

अनंत हो विशाल हो,
असीम शिव दयाल हो,
करो कृपा की कोर जो,
तो दीन भी निहाल हो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

शरण में लो उबार दो,
जनम मेरा सुधार दो,
दया करो दया करो,
मुझे भी नाथ तार दो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

छठ पूजा: पटना के घाट पर - छठ गीत (Patna Ke Ghat Par Chhath)

जाम्भोजी का भ्रमण करना (काबूल में जीव हत्या बंद करवाना) भाग 1

सांवरियो आवेलो: भजन (Sanwariyo Aavelo)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment