भजामि शंकराये नमामि शंकराये: भजन (Bhajami Shankaraye Namami Shankaraye)

jambh bhakti logo

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

अनाथों के हो नाथ तुम,
दुखी जनो के साथ तुम,
लो थाम मेरा हाथ तुम,
कहाँ हो भोलेनाथ तुम,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

अनंत हो विशाल हो,
असीम शिव दयाल हो,
करो कृपा की कोर जो,
तो दीन भी निहाल हो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

शरण में लो उबार दो,
जनम मेरा सुधार दो,
दया करो दया करो,
मुझे भी नाथ तार दो,
भजामी शंकराये नमामी शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं: भजन (Tere Paawan Maa Navratron Main Jyot Teri Jagaye Huye Hai)

नंदभवन में उड़ रही धूल - भजन (Nand Bhavan Me Ud Rahi Dhul)

तुम्हीं में ये जीवन जिए जा रहा हूँ - भजन (Tumhi Me Ye Jivan Jiye Ja Raaha Hoon)

भजामि शंकराये नमामि शंकराये,
त्रिलोचनाये शूलपाणी चंद्र शेखराये,
हर हर बम बम शिव भोले,
हर हर बम बम शिव भोले ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment