गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥
कर नहीं है तो लाचार है,
है तो ताली बजा दीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥
गुरु सेवा से ही ज्ञान का,
ज्योति दिल में जला लीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥
शिष्य बनने से जो कुछ मिला,
दुसरो को बता दीजिए ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥
गुरु शिव से न अच्छे कोई,
अगर हो तो बता दीजिए ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥
गणपति करते चरणों में हम है नमन: भजन (Ganpati Karte Charno Mein Hum Hai Naman)
नाचे नन्दलाल, नचावे हरि की मईआ - भजन (Bhajan: Nache Nandlal Nachave Hari Ki Maiya)
माँ का नाम जपे जा हर पल: भजन (Maa Ka Naam Jape Ja Har Pal)
कर नहीं है तो लाचार है,
है तो ताली बजा दीजिये ।
गुरु शिव को बना लीजिये,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥
गुरु शिव को बना लीजिए,
भक्ति से घर सजा लीजिये ॥