भक्ति की झंकार उर के – प्रार्थना (Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main: Prarthana)

jambh bhakti logo

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ।
भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

लौट जाए स्वार्थ, कटुता,
द्वेष, दम्भ निराश होकर ।
शून्य मेरे मन भवन में,
देव! इतना प्यार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

बात जो कह दूं, हृदय में,
वो उतर जाये सभी के ।
इस निरस मेरी गिरा में,
वह प्रभाव अपार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

कृष्ण के सदृश सुदामा,
प्रेमियों के पांव धोने ।
नयन में मेरे तरंगित,
अश्रु पारावार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

साँवरियो खींचे डोर - भजन (Sawariyo Khiche Dora)

शीतलाष्टक स्तोत्र (Sheetla Ashtakam Stotram)

हम लाड़ले खाटू वाले के हमें बाबा लाड़ लड़ाता है: भजन (Hum Ladale Khatu Wale Ke Hame Baba Laad Ladata Hai )

पीड़ितों को दूँ सहारा,
और गिरतों को उठा लूँ ।
बाहुओं में शक्ति ऐसी,
ईश सर्वाधार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

रंग झूठे सब जगत के,
ये “प्रकाश” विचार देखा ।
क्षुद्र जीवन में सुघड़ निज,
रंग परमोदार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment