संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्ण कहा करना ।
कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा
जीवन के समुन्दर में,
तूफ़ान भी आतें हैं,
जो हरि को भजतें हैं,
हरि आप बचाते हैं ।
वो आप ही आएंगे,
बस याद किया करना,
जब साथ ना दे कोई,
श्री कृष्णा जपा करना ॥
यह सोच अरे बन्दे,
प्रभु तुझ से दूर नहीं,
कोई कष्ट हो भगतों को,
प्रभु को मंजूर नहीं ।
भगवान को आता है,
भगतों पे दया करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्णा कहा करना ॥
मत भूल अरे भैया,
यह देस बेगाना है,
दुनिया में आ कर के,
वापस तुझे जाना है ।
माया के बंधन से,
दिन रात बचा करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्ण कहा करना ॥
श्री गायत्री माता की आरती (Gayatri Mata Ki Aarti)
धन जोबन और काया नगर की - भजन (Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki)
श्री उमा महेश्वर स्तोत्रं (Shri Uma Maheswara Stotram)
द्रोपदी ने पुकारा था,
प्रभु भी बेचैन हुए,
वो चीर बढ़ाने को,
खुद चीर में प्रगट हुए ।
वोही लाज बचाएंगे,
बस ध्यान किया करना,
जब कोई ना हो अपना,
श्री कृष्ण कहा करना ॥