मुझे तूने मालिक, बहुत कुछ दिया है – भजन (Mujhe Tune Malik Bahut Kuch Diya Hai)

jambh bhakti logo

मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।

मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।

ना मिलती अगर,
दी हुई दात तेरी ।
तो क्या थी ज़माने में,
औकात मेरी ।
ये बंदा तो तेरे,
सहारे जिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥

ये जायदाद दी है,
ये औलाद दी है ।
मुसीबत में हर वक़्त,
मदद की है ।
तेरे ही दिया मैंने,
खाया पिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥

मेरा ही नहीं तू,
सभी का है दाता ।
सभी को सभी कुछ,
है देता दिलाता ।
जो खाली था दामन,
तूने भर दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥

तेरी बंदगी से,
मै बंदा हूँ मालिक ।
तेरे ही करम से,
मै जिन्दा हूँ मालिक ।
तुम्ही ने तो जीने के,
काबिल किया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥

मेरा भूल जाना,
तेरा ना भुलाना ।
तेरी रहमतो का,
कहाँ है ठिकाना ।
तेरी इस मोहब्बत ने,
पागल किया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
॥ मुझे तूने मालिक…॥

जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे - भजन (Jo Karte Rahoge Bhajan Dhire Dhire)

गणेश अंग पूजा मंत्र (Ganesha Anga Puja Mantra)

सफला एकादशी व्रत कथा (Saphala Ekadashi Vrat Katha)

मुझे तूने मालिक,
बहुत कुछ दिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।
तेरा शुक्रिया है,
तेरा शुक्रिया है ।

सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम
सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम

सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम
सीताराम राम राम,
सीताराम राम राम

Picture of Sandeep Bishnoi

Sandeep Bishnoi

Leave a Comment