यशोदा जायो ललना,
मैं वेदन में सुन आई,
मैं वेदन में सुन आई,
पुराणन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥
मथुरा या ने जन्म लियो है,
मथुरा या ने जन्म लियो है,
गोकुल में झूले पलना,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥
ले वसुदेव चले गोकुल को,
ले वसुदेव चले गोकुल को,
यमुना ने धोए चरणा,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥
रत्न जड़ित या को बनो है पालना,
रत्न जड़ित या को बनो है पालना,
रेशम के लागे घूघरा,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥
चन्द्रसखी भज बाल कृष्ण छवि,
चन्द्रसखी भज बाल कृष्ण छवि,
चिर जीवे तेरो ललना,
मैं वेदन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥
जितिया व्रत कथा (Jitiya Vrat Katha)
भजन: बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया (Brindavan Ka Krishan Kanhaiya Sabki Aankhon Ka Tara)
यशोदा जायो ललना,
मैं वेदन में सुन आई,
मैं वेदन में सुन आई,
पुराणन में सुन आई,
यशोदा जायों ललना,
मैं वेदन में सुन आई ॥